हापुड़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, 4 बच्चों समेत पांच की मौत

by Carbonmedia
()

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार और चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइकसवार चार बच्चों के साथ मुरशदपुर के स्विंमिंग पूल से घर वापस आ रहा था. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
खबर के मुताबिक हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रफीक नगर में रहने वाले 36 साल का दानिश अपनी दो बेटियों महिरा (उम्र 6 वर्ष), समायरा (उम्र 5 वर्ष), भाई के बेटे समर (उम्र 8 वर्ष) और पड़ोसी की बच्ची माहिरा (उम्र 8 वर्ष) को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था. लौटते समय दानिश चारों बच्चों को एक ही बाइक पर बिठाकर वापस घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्करबताया जा रहा है कि दानिश जैसे ही बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे दानिश और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस आनन-फानन में सभी को देवनंदनी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की खबर मिलते ही सभी परिवारों में कोहराम मच गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि इस हादसे में चार बच्चों समेत पांच की मौत हो गई है. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है.
इनपुट- विपिन शर्मा 
‘वैष्णों ढाबा लिखोगे, इस्लामुद्दीन निकलोगे..’, सपा नेता एसटी हसन पर बरसीं साध्वी प्राची 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment