उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां एक थार कार सवार युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और उसकी कार को ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में हुई, जहां कार सवार भूरे खां बिजली बिल जमा करने जा रहा था. सूचना पर थाना हाफिजपुर पुलिस ने घायल युवक को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी हासिम जोकि विद्युत विभाग में लाइनमैन है. उसने थार कार सवार भूरे खां से अपने घर की बिजली जोड़ने की मांग की. जब भूरे खां ने बिल न जमा होने की बात कही, तो हासिम ने गुस्से में आकर उसकी कार के सामने बाइक खड़ी कर दी और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद हासिम ने अपने भाइयों को बुलाया, जिन्होंने मिलकर भूरे खां की जमकर पिटाई की और उसकी थार कार को आगे-पीछे दोनों ओर से ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
थाना हाफिजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भूरे खा को लहूलुहान हालत में बचाया. उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि हमें तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने हासिम और उसके भाइयों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है.
उधर इलाके में बिजली के बिल को लेकर इस तरह मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ से हर कोई हैरान है.कोई भी इस मारपीट की घटना को सही नहीं ठहरा रहा. यही नहीं कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है.
हापुड़ में बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद, थार कार सवार युवक की सरेआम पिटाई
2