उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से गुहार लगाईं है. पीड़ित के पास एक बच्ची भी है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रलोक कॉलोनी, मोदीनगर रोड निवासी राहुल त्यागी ने शनिवार सुबह एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है. राहुल ने बताया कि उनकी शादी 6 साल पहले अनीता त्यागी से हुई थी, और उनकी एक 6 साल की बेटी है. राहुल एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है.
11 जुलाई को जब वह घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को गौरव बैंसला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. विरोध करने पर अनीता और गौरव ने मिलकर उनकी पिटाई की, जिससे उनके हाथ और शरीर पर चोटें आईं.
पत्नी के दोस्त से अवैध सम्बन्ध
राहुल ने आरोप लगाया कि गौरव बैंसला, जो पहले उनके साथ फाइनेंस कंपनी में काम करता था. उसने पत्नी के साथ 2 साल से अवैध संबंध बना रखे हैं. दोनों समय-समय पर मिलते रहे, और जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. डर के मारे वह किसी तरह मौके से भाग निकला.
मेरठ के सौरभ हत्याकांड से डरा पति
राहुल ने बताया कि हाल ही में मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड, जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को ड्रम में बंद किया था, ने उन्हें और डरा दिया है. उसने कहा कि मुझे डर है कि मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मुझसे वैसा ही कुछ कर सकते हैं. मैं अपनी बेटी के साथ सुरक्षित रहना चाहता हूं.
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए. पुलिस ने गौरव बैंसला के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित को न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होग.
बेटी की कस्टडी और सुरक्षा
इसके साथ ही राहुल त्यागी ने एसपी से मांग की है कि उनकी 6 साल की बेटी की कस्टडी उन्हें सौंपी जाए, क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ अब नहीं रहना चाहता.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
हापुड़: साहब बचा लो! पत्नी और उसके प्रेमी से पति में खौफ, पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार
4