यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक फोटो शेयर की है. इसमें वे एली को गोद में उठाए दिख रहे हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद आशीष और एली के डेटिंग रूमर्स को लगभग कंफर्म माना जा रहा है. एली अवराम का नाम पहले भी कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है.
एली अवराम को लेकर खबरें थीं कि वे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में थीं. इसके अलावा उनका नाम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी लिंक किया जा चुका है.
सलमान खान
एली अवराम रिएलिटी शो बिग बॉस 7 में नजर आई थीं. इसके बाद से एक्ट्रेस का नाम सलमान खान के साथ जुड़ने लगा था.
दोनों के रिलेशनशिप की खबरें खूब छाई रहीं. एली और सलमान की एक साथ पोज देते हुए फोटोज भी वायरल हुए थे.
हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया था.
एली ने सलमान खान संग अफेयर की अफवाहों को लेकर कहा था- ‘मुझे असल में कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इन अफवाहों और आर्टिकल्स का कोई जवाब नहीं देती.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा था- ‘मुझे तो हंसी आ गई, मैं इन्हें स्वीकार भी नहीं करती क्योंकि मुझे लगता है कि इससे और भी अफवाहें फैलेंगी. इसलिए अगर वो इसके बारे में बात करना चाहते हैं, तो मैं उन्हें रोक नहीं सकती. उन्होंने शो में मुझे बहुत तवज्जो दी और इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगी. कई बार ऐसा हुआ है कि मैं कोई फैसला लेते समय उलझन में पड़ गई और मदद और गाइडेंस के लिए उनके पास गई.’
हार्दिक पांड्या
एली अवराम और हार्दिक पांड्या के डेटिंग रूमर्स भी सामने आ चुके हैं.
एक्ट्रेस को कई बार हार्दिक के साथ इवेंट्स में देखा गया जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाने लगे.
एली को 2017 में मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में भी देखा गया था.
हालांकि कुछ समय बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया.