भास्कर न्यूज | अमृतसर हाल गेट सिटी सर्किल की खस्ताहाल बिल्डिंग से अब आफिस शिफ्ट होने लगे हैं। जिन ऑफिसों की हालत ज्यादा खराब है उन्हें इधर से उधर शिफ्ट कर दिया है। जहां आफिस शिफ्ट किए हैं वह भी बैठने लायक नहीं है। सिटी सेंटर के कमर्शियल आफिस को माल मंडी तो इंडस्ट्रीज कमर्शियल आफिस को सुल्तानविंड के कमरों में शिफ्ट किया गया है। परंतु इस कमरों में बरसाती बदबू आने से वहां बैठे कर्मचारी बीमार हो रहे हैं। जबकि सिटी सर्किल के एसई इंजी जीएस खेहरा का आफिस भी जल्द माल मंडी में शिफ्ट होगा। सिटी सर्किल की खस्ताहाल इस बिल्डिंग को न तो रिपेयर कराया जा रहा है और नया निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके कारण हरेक अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचाने को बिल्डिंग को खाली कर रहे हैं। वहीं नाम न छापने की सूरत में कर्मचारियों ने कहा कि जिन कमरों में कमर्शियल आफिस शिफ्ट किए हैं उनकी हालत काफी खस्ताहाल है। बरसाती पानी आफिस के अंदर भर जाता है और सांप समेत जहरीले कीड़े आफिस के अंदर आ जाते हैं। वहीं कई सीलों से बंद पड़े कमरों में बैठने से कर्मचारियों के हाथों और कपड़ों से सारा दिन बदबूदार आती रहती है। इन कमरों से सारा दिन मलेरियां के मच्छर पनप रहे हैं। जबकि सिटी सेंटर के कमर्शियल आफिस को खाली करके ताला लगा दिया है ताकि बरसाती दिनों में अगर कोई उसमें चला जाए तो कमरे की छत गिरने से घायल न हो जाए। जबकि इंडस्ट्रीज डिविजन आफिस में उपभोक्ता का पुराना रिकार्ड पड़ा हुआ है। जिसे हटाने के लिए कई महीने लग जाएगा और अगर यह रिकार्ड नहीं हटाया तो खराब हो जाएगा। वहीं कई कर्मचारी दबी आवाज में बोलते हैं कि पंजाब के बिजली मंत्री के अपने शहर के बिजली ऑफिसों की हालत खराब है तो बाकी जिलों का लोग खूद अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं पंजाब में आप की सरकार और पावरकॉम के डायरेक्टर तरनतारन जिले के होने के बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की कोई सुनने वाला नहीं है। सुल्तानविंड के खंडहर कमरों में शिफ्ट किया गया इंडस्ट्रीज कमर्शियल आफिस ।
हाल गेट सिटी सेंटर कमर्शियल आफिस माल मंडी तो इंडस्ट्रीज कमर्शियल सुल्तानविंड में शिफ्ट, पर बैठने लायक वह भी नहीं
1