Nitesh Rane on Hindi: महाराष्ट्र में हिंदी पर सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि ये गोल टोपी दाढी वाले मराठी बोलते हैं क्या? ये जावेद अख्तर, आमिर खान ये लोग क्या मराठी बोलते हैं क्या? ये केवल गरीब हिंदुओं के लिए है? गरीब और हिन्दुओं पर अगर कोई हाथ उठाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी.
बंदरगाह विकास मंत्री राणे ने कहा, ”हिंदू को मारा गया है. इतनी हिम्मत है तो नल बाजार और मोहम्मद अली रोड पर ये करके दिखाओ. उधर जाकर कान के नीचे बजाने की हिम्मत नहीं है. गरीब हिंदू को क्यों मारा जा रहा है. हिंदुत्व विचार की सरकार है. सरकार तीसरी आंख खोलेगी. हिंदुओं में फूट डालने की साजिश हो रही है. मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है.”
दरअसल, पिछले दिनों मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
हिंदी पर घमासान के बीच नितेश राणे बोले, ‘ये गोल टोपी दाढी वाले, ये जावेद अख्तर, आमिर खान….’
1