गुवाहाटी पुलिस ने बुधवार को असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया है। उन पर एक 21 साल की छात्र की मौत वाले हिट एंड रन मामले में गाड़ी चलाने का आरोप है। यह हादसा 25 जुलाई की रात करीब 3 बजे गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में हुआ था। मृतक की पहचान नलबाड़ी पॉलिटेक्निक के छात्र समीउल हक के रूप में हुई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि छात्र घर लौट रहा था, तभी एक बोलेरो एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी एक्ट्रेस चला रही थीं। टक्कर के बाद वह रुकी नहीं और मौके से भाग गईं। समीउल के दोस्तों ने उस SUV का पीछा किया और उसे काहिलीपाड़ा के एक अपार्टमेंट में ट्रैक किया। हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने कहा कि समीउल को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर हुए थे। यह भी बताया गया कि उसके हाथ और जांघ की हड्डियां भी टूट गई थीं। परिजनों का दावा है कि एक्ट्रेस ने इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था लेकिन फिर संपर्क नहीं किया। पुलिस ने बुधवार सुबह एक्ट्रेस को पानबाजार महिला थाने में हिरासत में लिया। स्थानीय समाचार नेटवर्क जीप्लस से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी बुधवार रात 1:30 बजे हुई। हमने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 जोड़ी है। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने कोई भूमिका होने से इनकार किया था।
हिट एंड रन मामले में एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार:बोलेरो SUV की टक्कर के बाद छात्र की मौत हुई
1