पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही थीं. हालांकि उनकी सर्जरी हो चुकी है और अदाकारा अपने हेल्थ का बखूबी ध्यान भी रख रही हैं. हाल ही में उन्होंने कैंसर डायग्नोसिस के बाद काम न मिलने वाले नुकसान को लेकर बात की. जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा….
कैंसर की वजह से हिना खान को नहीं मिल रहा है कामहिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोसिस के बाद एक बार फिर टीवी पर्दे पर वापसी की है. पति पत्नी और पंगा के जरिए एक बार फिर उन्हें टीवी पर्दे पर देख फैंस बेहद खुश हैं. लेकिन इसके पहले एक्ट्रेस को अपनी बीमारी के वजह से कई बड़े प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था. हिना खान ने कैंसर के बाद काम न मिलने को लेकर पीटीआई संग खास बातचीत में अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि, ‘ये सब होने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं काम करना चाहती हूं. किसी ने मुझे सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन मैं ये फील कर सकती हूं कि कई लोग अभी भी मेरे साथ काम करने से कतरा रहे हैं.’
View this post on Instagram
A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अदाकारा ने कहा, ‘कोई बात नहीं लेकिन मुझे से नॉर्म तोड़ना होगा. शायद पति पत्नी पंगा ऐसा कर देगा, मैं समझती हूं. अगर मैं उनकी जगह होती तो मैं इसके बारे में हजार बार सोचती. मैं ऑडीशन के लिए भी तैयार हूं.’ इसके साथ ही हिना खान ने खुलासा किया कि पिछले एक साल से उनके पास काम को लेकर किसी ने भी कॉल नहीं किया. अब एक्ट्रेस काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो चाहती हैं कि काम के लिए उन्हें फोन आए. इसके बाद हिना खान ने कहा कि अपनी बीमारी से लड़ कर अब वो टीवी पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं और इस बात से उन्हें बेहद खुशी है.
टीवी इंडस्ट्री में बनाया अपना बड़ा नामहिना खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल के लिए जाना जाता है. इस सीरियल के जरिए उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचाया था. इसके बाद वो कसौटी जिंदगी की 2, ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ और ‘बिग बॉस 11 जैसे शोज का भी हिस्सा रही. इन शोज के जरिए भी अदाकारा की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था.आजकल हिना खान कलर्स के शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ हिना खान फैंस से खूब प्यार बटोर रही हैं.
ये भी पढ़ें –
‘तुमपर हमेशा गर्व है..’, संजय दत्त ने यूं विश किया बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त को बर्थडे, शेयर की प्यारी सी तस्वीर