हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर के बन्नी माता नाले में हल्की सी बारिश में स्कूल के बच्चों को स्थानीय लोगों से पीठ पर उठाकर नाला क्रॉस करवाया जाता है. बुधवार (23 जुलाई) को भी नाले में अचानक आए पानी के बाहर के चलते स्थानीय लोगों ने बच्चों को पीठ पर उठाकर नाला क्रॉस करवाया.
यहां पर पुल न होने के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर पहले भी नाले में अचानक पानी आने के चलते कई हादसे होने से बाल-बाल बचे हैं. कुछ समय पहले स्कूल की बच्ची इस नाले में पानी के बहाव में बह गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बचाया था.
बच्चों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
स्थानीय लोगों ने कई बार सरकार व प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी यहां पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा खासकर स्कूल के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.
यहां पर बन्नी व गांव भदरा से दो-दर्जन से अधिक बच्चे मांधा सेकेंडरी स्कूल पढ़ने के लिए रोज आते-जाते हैं. पहाड़ों में हल्का सा मौसम खराब होने के बाद भी इस नाले का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है.
श्रद्धालु मंदिर तक भी नहीं पहुंच पाते
गौरतलब है, देश व प्रदेश के कोने-कोने से यहां पर हर रोज दर्जनों लोग माता बन्नी के दर्शन करने के लिए आते हैं. कई बार नाले में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण श्रद्धालु मंदिर तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. इस नाले पर पुल न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जहां पर हर रोज लोग व स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर नाले को क्रॉस करते हैं. लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द यहां पर अस्थायी या स्थायी पुल का निर्माण करवाया जाए ताकि कोई भी बड़ा हादसा होने से बचा जा सके.
हिमाचल के चंबा में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते बच्चे, पुल न होने से बढ़ा खतरा
4