हिमाचल के पांच जिलों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 15 जून को होगी लिखित परीक्षा

by Carbonmedia
()

Himachal Pradesh Police Recruitment: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 15 जून यानी आगामी रविवार को रखी गई है. जिसको लेकर लोकसेवा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.
इस मर्तबा पहली बार प्रदेश के सिर्फ पांच जिलों में ही इस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और बिलासपुर जिला में ही लिखित परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
शिमला शहर में भी परीक्षा केंद्र
मंडी जिला के मंडी के अलावा सुंदरनगर और बल्ह में भी परीक्षा केंद्र हैं, जबकि कांगड़ा में धर्मशाला और पालमपुर में अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे. अन्य तीन जिलों में सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शिमला जिला में भी सिर्फ शिमला शहर में ही परीक्षा केंद्र रखा गया है.
हिमाचल में बागवानों के 14 करोड़ से ज्यादा रकम फंसा? मंत्री जगत सिंह नेगी की अहम बैठक
1088 पुलिस जवानों के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश सरकार 1088 पुलिस जवानों के पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया करवा रही है. 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए हैं. इस पुलिस भर्ती के लिए एक लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन बहुत सारे ग्राउंड टेस्ट में के लिए भी नहीं आए. ग्राउंट टेस्ट 16000 अभ्यर्थी ही सफ़ल हो पाए हैं. जो 15 जून को लिखित परीक्षा देंगे.
लिखित परीक्षा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर बाद एक बजे तक चलेगी. सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गई है. सभी को सुबह 10:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना जरूरी है. इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए छात्रों को गाइडलाइन दिया गया है.
हिमाचल में गर्मी का कहर, हमीरपुर में अभिभावकों ने की स्कूलों का समय बदलने की मांग

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment