हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मानसून की धमाकेदार शुरुआत हुई है। मानसून की एंट्री के बाद से अब तक सामान्य से 55 प्रतिशत ज्यादा और बीते एक हफ्ते में नॉर्मल से 171 फीसदी ज्यादा बादल बरसे हैं। मंडी जिला में सामान्य से 456 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। यही भारी बारिश जिला में बड़े नुकसान का कारण बनी है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जून से 3 जुलाई के मंडी में 58.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 324.4 मिलीमीटर बारिश इस अवधि में हो चुकी है। इसमें भी लगभग 75 फीसदी बारिश सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे के बीच हुई है। शिमला में सामान्य से 399% ज्यादा रेन मंडी के बाद शिमला जिला में भी सामान्य से 399 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में शिमला में 34.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 172.8 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं। सोलन में भी सामान्य से 280 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। लाहौल स्पीति में एक बूंद भी नहीं बरसी प्रदेश में लाहौल स्पीति इकलौता ऐसा जिला है, जहां पूरे मानसून सीजन में एक बूंद भी नहीं बरसी। चंबा जिला में सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से काफी ज्यादा बारिश हुई है। हिमाचल में इस बार मानसून ने समय से पहले यानी 20 जून को दस्तक दी थी। अब तक सामान्य से 55 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। कल से अगले 3 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट प्रदेश में कल से अगले तीन दिन भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले कल शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 6 और 7 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिला में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी शिमला, सोलन और सिरमौर में हल्की बारिश हो सकती है। मंडी में बादल फटने से 14 की मौत वहीं बीते सोमवार की रात मंडी में 15 जगह बादल फटने से हुई तबाही में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, 31 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पूरे प्रदेश में जितना नुकसान, उससे कई गुणा ज्यादा क्षति अकेले सराज विधानसभा में मंडी जिला के अलग अलग क्षेत्रों में 168 मकान बादल फटने के बाद क्षतिग्रस्त हुए है। मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक बरसात से जितना नुकसान पूरे प्रदेश में हुआ है, उससे कई गुणा ज्यादा तबाही अकेले सराज विधानसभा में हुई है।
हिमाचल के मंडी में नॉर्मल से 456% ज्यादा बारिश:शिमला में 399% अधिक बरसे बादल, कल से 3 दिन भारी बारिश का ऑरेंज-अलर्ट
3