हिमाचल के मंडी में फिर बादल फटने से तबाही, भूस्खलन में 3 लोगों की मौत, हर ओर मलबा

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार फिर बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. भूस्खलन की वजह से काफी मलबा गिरा, जिसमें करीब तीन लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल के कई इलाकों में प्राकृतिक आपदा से लोगों की जिंदगी ठहर गई है. 
मंडी DC अपूर्व देवगन ने जानकारी दी है कि जेल रोड के पास जो मोहल्ला है वहां 3 लोगों की मौत हुई है. एक महिला की तलाश जारी है. बहुत सारा मलबा है, जहां गाड़ियां फंसी हैं वहां काम चल रहा है. बहुत सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोग यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
अपूर्व देवगन ने बताया कि टीम ने राहत शिविर भी स्थापित किए हैं. बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति की सभी टीमें सड़कों पर हैं और राहत कार्य जारी है.

#WATCH | हिमाचल प्रदेश: मंडी DC अपूर्व देवगन ने कहा, “…जेल रोड के पास जो मोहल्ला है वहां 3 लोगों की मौत हुई है, एक महिला की तलाश जारी है। बहुत सारा मलबा है, जहां गाड़ियां फंसी हैं वहां काम चल रहा है… बहुत सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लोग यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे… https://t.co/38EZ5L8XnO pic.twitter.com/TdgpoEKew4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment