हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश का क्रम जारी है, जिसके चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. लगातार हुई बारिश के बाद पंडोह से डयोड जाने वाली सड़क में लैंडस्लाइड आ गया.
सड़क में इतना मलबा आ गया कि दुल्हन को लेने जा रही बारात, दूल्हे सहित बीच राह में फंस गई. भारी भूस्खलन के चलते जब गाड़ियां नहीं निकल पाईं, तो दूल्हे की मदद के लिए पंडोह पुलिस आगे आई.
दूल्हे को पैदल मलबे के ऊपर से दूसरी तरफ पहुंचाया
पुलिस ने दूल्हे को पहले पैदल मलबे के ऊपर से दूसरी तरफ पहुंचाया, फिर टैक्सी मंगवाकर आगे भेजा. जबकि अन्य बारातियों को जाम में फंसे अन्य वाहनों के साथ सड़क मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा.
बीती रात करीब 11 बजे यह लैंडस्लाइड आया था, जिसे आज सुबह 10 बजे के बाद खोला गया. जानकारी के अनुसार, मंडी जिला में बीती शाम से जारी भारी बारिश के कारण हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से बाधित हो गया है.
सुबह 4 बजे यह बारात कैंची मोड़ पहुंची
पंडोह के डयोड़ के पास मगर नाला से भी मलबा सड़क पर आ गया. इसी मार्ग से एक बरात जा रही थी और वह भी लैंडस्लाइड के कारण लगे जाम में फंस गई. पंडोह के थाना प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि यह बरात सुबह तीन बजे दुदर गांव से ज्वालापुर के लिए निकली थी.
जब सुबह 4 बजे यह बारात कैंची मोड़ पहुंची, तो डयोड़ के मगर नाला के पास आए मलबे ने रोक लिया, जिसके चलते बारात यहीं रुक गई. दूल्हे को पुलिस की मदद से आगे भेज दिया गया. बारात को बाद में भेजा गया.
हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बरसात से तबाही
बता दें, हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बरसात ने तबाही मचाकर रख दी. आपदा में हुआ नुकसान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बादल फटने फ्लैश फ्लड से मची भारी तबाही से हिमाचल उभर नहीं पा रहा है. राहत और बचान कार्य में भी कई काफी परेशानियों का साना करना पड़ा है.
हिमाचल के मंडी में लैंडस्लाइड ने रोक दिया बारात का रास्ता! दूल्हे को दुल्हन तक पुलिस ने ऐसे पहुंचाया
4