हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। खासकर अगले कल 4 जिले कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन चारों जिलों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इससे कुछेक स्थानों पर फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज भी किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 30 जुलाई को कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिला में हल्की बारिश के आसार है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 31 जुलाई से कमजोर पड़ेगा मानसून 31 जुलाई से मानसून फिर कमजोर पड़ेगा और पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। इस मानसून सीजन (20 जून 27 जुलाई) में अब तक सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में 321.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 335.8 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला में सामान्य से 67% अधिक बरसे बादल शिमला जिला जिला में नॉर्मल से 67 प्रतिशत ज्यादा, मंडी में 63 प्रतिशत, बिलासपुर में 23 प्रतिशत, हमीरपुर 32 प्रतिशत, कुल्लू व सिरमौर में 30-30 प्रतिशत, सोलन में 15 और ऊना जिला में सामान्य से 21 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। लाहौल स्पीति में नॉर्मल से 77% कम बारिश लाहौल स्पीति जिला में नॉर्मल से 77 प्रतिशत कम, चंबा में 37 और किन्नौर में सामान्य से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद जून माह में ज्यादा बारिश हुई है। जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
हिमाचल के 10 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट:31 जुलाई से कमजोर पड़ेगा मानसून; अब तक सामान्य से 5% ज्यादा बरसे बादल
1