हिमाचल प्रदेश में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी और सिरमौर को दी है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हु़ए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं चंबा, कुल्लू और शिमला जिला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। अगले कल सिरमौर और सोलन जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिला में यलो अलर्ट की चेतावनी है। 23 जुलाई को ऊना और बिलासपुर जिला में भारी बारिश की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है, जबकि हमीरपुर, मंडी और सोलन जिला में यलो अलर्ट दिया गया है। 24 जुलाई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। वहीं ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिला के कुछेक क्षेत्रों में बीती रात से ही बारिश हो रही है। जून में सामान्य से ज्यादा बारिश प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद जून माह में भारी बारिश हुई है। इससे अब तक 1235 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। 20 जून से 20 जुलाई तक 125 लोगों की अलग अलग कारणों से मौत हुई है। इनमें 25 की मौत लैंडस्लाइड, बादल फटने और बाढ़ में बहने से हुई है, जबकि 35 लोग बाढ़ में बहने और घरों के ढहने से लापता है। जुलाई में नॉर्मल से 7% कम बरसे बादल बेशक, जून में सामान्य से ज्यादा बादल बरसे है। मगर जुलाई में मानसून कमजोर पड़ा है और सामान्य से 7 फीसदी कम बादल बरसे है। इस मानसून सीजन में लैंडस्लाइड की 21 घटनाएं, फ्लैश फ्लड 34 और बादल फटने की 22 घटनाएं पेश आई है। इससे जान और माल दोनों का नुकसान हुआ है।
हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:72 घंटे जारी रहेगी वर्षा; सतर्क रहने की एडवाइजरी, जुलाई में सामान्य से कम बरसे बादल
1