1
हिमाचल प्रदेश पुलिस के चार जवानों को एसपी सोलन ने सस्पेंड किया है। इन पर वर्दी पहनकर चंडीगढ़ में शराब की पेटी खरीदने के आरोप है। इससे जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद SP सोलन गौरव सिंह ने यह कार्रवाई है। एसपी ने सस्पेंशन के साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चार पुलिसकर्मी शराब खरीद रहे है। इनमें से 2 पुलिसकर्मी कॉलर बटालियन के हैं। एसपी सोलन गौरव शर्मा ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान घोर कदाचार के आरोप में कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच के बाद इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ और भी कार्रवाई की जा सकती है।