हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जान-माल का नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. वीरवार को आनी की बखनाओं पंचायत की पुन्न खड्ड के समीप, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से सड़क से गुजर रहे मां-बेटे की मौत हो गई.
पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने रवीना और उनके बेटे सुजल को अपनी चपेट में ले लिया. पहाड़ी से पत्थर गिरने से दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं. रवीना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुजल की भी कुछ देर में मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
बताया जा रहा है कि रवीना और सुजल, जो काथला गांव के निवासी थे और रवीना पंचायत के काथला वार्ड की सदस्य भी थीं, आनी से टैक्सी में सवार होकर पुनण तक पहुंचे थे. वहां से उन्हें पैदल ही अपने घर के लिए पगडंडी चढ़नी थी.
जब वे गाड़ी से उतरकर 50 मीटर ही चले थे, कि अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरे, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. DSP आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मृतकों की पहचान 35 साल रवीना, पत्नी विपन कुमार, और उनके 14 साल के बेटे सुजल नेगी के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही, घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल प्रशासन लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहा है.
बता दें, हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. भारी बरसात से राज्य को जबरदस्त नुकसान हुआ. बारिश संबंधी घटनाओं में जानमाल की क्षति हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी राहत की उम्मीद नहीं है.
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आए मां और बेटा, हुई मौत
1