हिमाचल प्रदेश में ये IPS अधिकारी बनेंगे DGP, जानें कौन हैं?

by Carbonmedia
()

Himachal Pradesh New DGP: हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे सामने आए हैं. 1990 बैच के अधिकारी नेगी इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब उनका हिमाचल पुलिस प्रमुख बनना तय माना जा रहा है. नेगी हिमाचल के किन्नौर जिला से संबंध रखते हैं.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी इस सूची में सबसे ऊपर थे. जिसमें श्याम भगत नेगी का नाम सबसे ऊपर आया. पैनल में अनुराग गर्ग (आईपीएस, 1990 बैच) और राकेश अग्रवाल (आईपीएस, 1994 बैच) का नाम शामिल था.
गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्याम भगत नेगी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल कैडर में भेजने को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिव मनीष सक्सेना ने पत्र जारी कर कहा, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने व्यक्तिगत आधार पर कैबिनेट सचिवालय (एसआर) के विशेष सचिव, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:1990) श्याम भगत नेगी को उनके मूल कैडर में भेजने को मंजूरी दे दी है.”
हिमाचल प्रदेश में यह पद 31 मई 2025 को डॉ. अतुल वर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त चल रहा है. 
अशोक तिवारी संभाल रहे हैं कार्यभार
तब से 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्हें भी DGP की दौड़ में मजबूत दावेदार माना जा रहा था. लेकिन श्याम भगत नेगी की वरिष्ठता और केंद्रीय स्तर पर अनुभव को देखते हुए उनकी संभावनाओं को अधिक मजबूत माना जा रहा है.
हालांकि राज्य सरकार को ही डीजीपी पद के लिए अंतिम चयन करना होता है. श्याम भगत नेगी की प्रशासनिक पकड़, खुफिया कार्यों में अनुभव और केंद्र में लंबे समय तक सेवाएं देने का रिकॉर्ड उनकी दावेदारी को मजबूत कर रहा है. जिसके चलते भगत नहीं के रूप में जल्द ही हिमाचल को नए डीजीपी मिल सकते हैं. IPS श्याम भगत नेगी 31 मार्च, 2026 को सेवानिवृत्त होंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment