हिमाचल में भारी बारीश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार (5 अगस्त) की सुबह लगातार भारी बारिश के चलते ब्यास नदी और सुकेती खडड का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदी और खडड के साथ रहने वाले रिहायशी क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी जा रही है ताकि जान माल के नुकसान को कम किया जा सके.
सुबह से भारी बारिश का क्रम जारी है और व्यास नदी के साथ सुकेती खडड अपने रौद्र रूप में नजर आ रही है, सुकेती खडड खतरे के निशान पर है, जिसके कारण खडड के साथ रहने वाले लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात से भारी बारीश हो रही है और अब ब्यास नदी और सुकेती खडड अपने पुरे उफान पर है, सूबह 7 बजे के आस पास सुकेती खडड का जलस्तर कम था लेकिन अब खडड का जलस्तर अचानक बढ़ चुका है और शिवा बावड़ी में भी जलभराव हो गया है.
भारी वाहन जलमग्न सड़क को क्रॉस करते हुए आ रहे हैं नजर
वहीं बल्ह क्षेत्र में सुकेती खड्ड का कहर देखने को मिल रहा है, फोरलेन के जलमग्न होने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, बल्ह में राणा मार्केट के साथ भारी वाहन जलमग्न सड़क को क्रॉस करते हुए नजर आ रहे हैं.
5 और 6 अगस्त को सभी स्कूल रहेंगे बंद
भारी वर्षा को देखते हुए, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके कारण, गोहर उपमंडल के सभी स्कूलों को 5 और 6 अगस्त, 2025 को बंद रखने का आदेश दिया गया है. यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. गोहर के एसडीएम बचित्तर सिंह ठाकुर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 का उपयोग करके यह आदेश जारी किया.
कर्मचारियों को इन दिन आना होगा स्कूल
इस आदेश में कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा है. इससे स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. हालांकि, सभी शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को इन दिनों स्कूल आना होगा. यह स्थिति हिमाचल प्रदेश में मानसून की तीव्रता को दर्शाती है. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है. वे लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह कर रहे हैं.
हिमाचल: ब्यास नदी और सुकेती खडड का जलस्तर बढ़ा, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील
1