Kangana At disaster affected village: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाते हुए प्रदेश सरकार और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर जोरदार हमला बोला है. नाचन विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुंचीं कंगना ने वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया और कुछ राहत राशि भी वितरित की.
कंगना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “लोग बहुत दुखी हैं, उन्होंने अपने परिवार को खोया है. कोई भी व्यक्ति उनके अपने को वापस नहीं ला सकता, लेकिन मैं प्रधानमंत्री की संवेदनाएं जनता तक पहुंचाने आई हूं.”
विक्रमादित्य सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, “जो लोग फेल हो चुके हैं, उन्हें मुझे ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए.” उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी जिले में आपदा से करोड़ों की तबाही हुई है और विक्रमादित्य सिंह केवल कुछ लाख रुपए देकर चले गए, जिनका अब कोई अता-पता नहीं है.
राज्य सरकार पूरी तरह से फेल- कंगना
कंगना ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अब कंगना-कंगना का रोना रोने से कुछ नहीं होने वाला. जनता ने इनकी असली शक्लें देख ली हैं. ये भ्रष्ट और ढोंगी लोग हैं.”
केंद्र सरकार की तारीफ की
आपदा प्रबंधन को लेकर कंगना ने केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना की और कहा कि राहत और बचाव कार्यों को केंद्र की एजेंसियां चला रही हैं. उन्होंने कहा कि चाहे रेस्क्यू ऑपरेशन हो या अनाज वितरण, सब कुछ केंद्र सरकार के स्तर पर हो रहा है.
नेता प्रतिपक्ष से कोई नाराजगी नहीं
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मतभेदों पर कंगना ने स्पष्ट किया कि कोई नाराजगी नहीं है. पार्टी के लिए काम करना हमारा मकसद है. हम सबने कल साथ मिलकर काम किया. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एम्स जैसे संस्थान हिमाचल लाकर बड़ा काम किया है और अब वे आपदा पीड़ितों के लिए भी बड़ा रिलीफ पैकेज जरूर लाएंगे.
हिमाचल: मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भड़की कंगना रनौत, जयराम ठाकुर से मतभेद के सवाल पर दिया ऐसा जवाब
4