हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की रहस्यमयी मौत की जांच अब सीबीआई द्वारा किए जाने का श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग प्रमुख रणधीर शर्मा ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। शर्मा के अनुसार विमल नेगी की मौत स्वाभाविक नहीं थी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायकों ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया। मुख्यमंत्री ने 15 दिनों में जांच पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक महीने बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया। रणधीर शर्मा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिजली बोर्ड और कॉरपोरेशन को लेकर कई गुमनाम चिट्ठियां मिलीं। सरकार ने चिट्ठियों की जांच के बजाय लिखने वालों की जांच में ज्यादा रुचि दिखाई। उन्होंने शिमला एसपी पर कंडक्ट रूल तोड़ने का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक भी अपनी सरकार से खुश नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
हिमाचल में इंजीनियर विमल नेगी मौत मामला:भाजपा विधायक रणधीर शर्मा बोले- सरकार जांच से क्यों कर रही परहेज
8