हिमाचल में कुदरत का कहर: सिरमौर में हेवणा के पास भयानक भूस्खलन, एंबुलेंस फंसी

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में NH-707 पर हेवणा के समीप आज सुबह अचानक हुए भयानक भूस्खलन ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. दो गांवों में अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक शव को ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई. भूस्खलन के कारण हाईवे का नामोनिशान मिट गया, जिससे मार्ग दोनों ओर से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
कई किसान अपनी फसलें मंडी ले जा रहे थे. मार्ग बंद होने से सब रुक गया. कुछ मरीज भी फंसे हैं. उन्हें समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका भूस्खलन के लिए जाना जाता है. फिर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए. भूस्खलन के बाद प्रशासन और कंपनियों की मशीनें आईं. लेकिन बड़े मलबे और चट्टानों को हटाने में समय लग रहा है.
‘तीन बड़ी घटनाएं एक साथ घटित हो गई’
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायज़ा लिया और कहा कि, “यह बहुत दुखद स्थिति है कि आज क्षेत्र में तीन बड़ी घटनाएं एक साथ घटित हो गई हैं. एक एंबुलेंस में शव भी फंसा हुआ है. लोगों को दो घंटे से अधिक समय से परेशानियों का सामना करना पड़ा है.”
‘लापरवाही से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है’
उन्होंने मौके पर मौजूद कंपनी की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, “जिस कंपनी को मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है, उनकी लापरवाही से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. आने वाले समय में संबंधित कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.”
नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कंपनियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और मौके पर जेसीबी तथा अन्य मशीनें भेज दी गई हैं. राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है और कुछ ही समय में मार्ग को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment