हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

by Carbonmedia
()

हिमाचल की सुखविंदर सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने 16 आईएएस के तबादले आदेश की अधिसूचना जारी की हैं. जिसके मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु को सचिव (सहकारिता, बागवानी और कृषि) विभाग में नियुक्त किया गया है.
आईएएस ए. शैनामोल को सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट और लोक शिकायत निवारण) की जिम्मेदारी दी गई है.
सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार नियुक्त हुए दोरजे छेरिंग नेगी
आईएएस डॉ. राज कृष्ण परुथी को मंडी का मंडलायुक्त बनाया गया है. आईएएस सुदेश कुमार मोकटा को विशेष सचिव (उद्योग) की जिम्मेवारी दी गई है. आईएएस अधिकारी दोरजे छेरिंग नेगी को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
आईएएस कमल कांत सरोच को हिमऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है.
किस अधिकारी को क्या मिला जिम्मेदारी
नीरज कुमार को परिवहन विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. डॉ. निपुण जिंदल को एचआरटीसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. आईएएस अरिंदम चौधरी को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
आईएएस शुभ करण सिंह को विशेष सचिव (एमपीपी और पावर और एनसीईएस लगाया गया है. अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहीं गंधर्व राठौर को विशेष सचिव (कार्मिक) की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस अभिषेक वर्मा को डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. आईएएस दिव्यांशु सिंघल को अतिरिक्त उपायुक्त सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) नियुक्त किया गया है.
आईएएस जितेंद्र सांजटा जो सचिव विनियामक आयोग हैं, उनको विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर नियुक्त किया गया है. वे निदेशक, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. आईएएस अधिकारी हेमिस नेगी को नगर एवं ग्राम नियोजन का निदेशक नियुक्त किया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment