हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला में सोमवार की रात एक नकाबपोश बाइक को चुरा ले गया। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। बद्दी पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस को दी शिकायत में बाइक के मालिक ने बताया कि उसने बद्दी के रोटरी चौक पर सोमवार शाम को बाइक पार्क की थी। जब वह सुबह उठा तो वहां बाइक नहीं थी। चोरी हुई स्पलेंडर मोटरसाइकिल का नंबर HP-12R-2763 है। मुंह पर कपड़ा बांधकर आया शातिर CCTV फुटेज में देखा सकता है कि मुंह पर कपड़ा बांधकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पास आता है। वह चुपचाप मोटरसाइकिल को पीछे करके लॉक तोड़ता है। फिर बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। शहर में दूसरे स्थानों पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शातिर किस लोकेशन की तरह बाइक लेकर भागा है। ASP बोले-पुलिस ने जांच शुरू की जिला बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे।
हिमाचल में बाइक चोरी का VIDEO:घर के सामने पार्क थी मोटरसाइकिल, लॉक तोड़ने के बाद चुरा ले गया शातिर, CCTV में कैद
0