हिमाचल में बारिश का कहर, सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों को दी 2-2 करोड़ की मदद, अन्य को 50 लाख

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बारिश के कारण गंभीर रूप से प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो करोड़ रुपये और सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों व अन्य बुनियादी ढांचों की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह घोषणा एक वीडियो के माध्यम से की, जिसे शनिवार (12 जुलाई) को उनके ‘फेसबुक’ पेज पर भी साझा किया गया.हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा है. 

अब तक 90 से अधिक लोगों की मौतमंडी में बारिश के कारण आई आपदाओं ने बुनियादी ढांचे और मानव जीवन दोनों को भारी नुकसान पहुंचाया है. राज्य में 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 11 जुलाई के बीच में अब तक 751 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.इस अवधि में प्रदेश में बादल फटने की 31 घटनाएं, बाढ़ की 22 और भूस्खलन की 17 घटनाएं हुईं. भारी बारिश के कारण अब तक 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 56 की मौत सीधे तौर पर बारिश संबंधी घटनाओं में हुई है.
‘हमने जाकर ग्राउंड जीरो पर किया दौरा’   वीडियो में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर क्षेत्र का संतुलित और सम्मान विकास करवाना हमारा हमेशा से नंबर वन उद्देश्य रहा है, पिछले कुछ समय से प्रदेश के अंदर जो आपदा आई है, खास करके जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों के अंदर आई है वह बहुत दुखदाई है,  मैं खुद वहां पर विभिन्न क्षेत्रों का हमने जाकर ग्राउंड जीरो के ऊपर दौरा किया, सभी से वहां पर मिले सभी नेताओं से मिले और हर तरीके के सहयोग के बारे में हमने बात रखी.
‘लोक निर्माण विभाग पूरी मजबूती से कर रहा कार्य’उनहोंने आगे कहा कि अभी इस आपदा से बाहर निकालने के लिए सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग ग्राउंड जीरो पर पूरी मजबूती से कार्य कर रहा है, उसी दृष्टि से पिछले कल हमने बैठक अपने विभाग की करी है और यह निर्णय लिया है कि हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र को अंतरिम रूप से 50 लख रुपये की राशि और क्षतिग्रस्त इलाकों में जहां पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है वहां पर 2 करोड़ रुपये प्रति विधानसभा क्षेत्र की राशि सड़कों की बहाली के लिए जेसीबी के लिए ट्रिपर्स के लिए, नालियां बनाने के लिए देने का निर्णय किया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment