हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में रात से भारी बारिश हो रही है। इससे चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-कांगड़ा एनएच समेत 500 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए मंडी जिला के करसोग सब डिवीजन के स्कूलों में आज की छुट्टी कर दी गई है। शिमला में भी चैल्सी, सेक्रेड हर्ड, सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला जिला के ठियोग सब डिवीजन और कुल्लू जिला के निरमंड सब डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में भी छुट्टी कर दी है। इस बीच मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिला में एक दो स्पेल भारी बारिश का हो सकता है। चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में भी बारिश का पूर्वानुमान है। कोलडैम से 24 घंटे में तीसरी बार छोड़ा पानी पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद सतलुज का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। रामपुर में सतलुज का पानी जगतखाना पुल तक पहुंच गया। सतलुज पर बने कोलडैम से आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर दोबारा पानी छोड़ा गया है। 24 घंटे में तीसरी बार पानी छोड़ा गया है। कोलडैम से पानी छोड़ने के बाद सतलुज का जल स्तर 5 मीटर तक बढ़ा है। इसे देखते हुए पंजाब के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है।
हिमाचल में भारी बारिश, 3 सब-डिवीजन के स्कूलों में छुट्टी:कोलडैम से छोड़ा पानी, पंजाब में अलर्ट, चंडीगढ़-मनाली और कांगड़ा-पठानकोट NH समेत 500 सड़कें बंद
1