Himachal School Timetable Changes: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रदेश के मैदानी जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव के अलर्ट के चलते स्कूलों की समय सारिणी में जरूरी बदलाव किया गया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने छात्रों को राहत देने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश जारी किए हैं.
पिछले कुछ दिनों से कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब/नाहन जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
विभिन्न स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिभावक-शिक्षक संघों और अभिभावकों द्वारा इसकी मांग उठाई गई थी. प्रतिकूल मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह निर्देश जारी किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक समायोजित किया जाए.
अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि छात्र भीषण गर्मी और लू के दौरान मैदान में खेलने न दिया जाएं. साथ ही, सुबह की प्रार्थना सभा का समय भी छोटा किया जाए. सभी उप-निदेशकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि समय सारिणी की सूचना तुरंत निदेशालय को दें. आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के पांच जिलों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 15 जून को होगी लिखित परीक्षा