हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बीती रात को श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इसमें 26 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को एम्स अस्पताल व बिलासपुर में उपचार को भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, बस में सवार श्रद्धालु पंजाब में गुरु पूर्णिमा पर सत्संग से घर लौट रहे थे। रात करीब सवा तीन बजे इनकी बस बिलासपुर के नम्होल के पास पलट गई। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में 36 यात्री सवार थे बस में 36 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल और बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया। बरमाणा पुलिस जांच कर रही रात में अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में भी कठिनाई आई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बरमाणा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों में ज्यादातर सोलन क्षेत्र के बताए जा रहे है।
हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी:26 यात्री घायल, नम्होल के पास हुआ हादसा, पंजाब में सत्संग से लौट रहे थे
3