हिमाचल में 14 सरकारी होटल प्राइवेट हाथों में सौंपे जाएंगे:प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने जारी किए आदेश; कर्मचारियों में हड़कंप, ऑपरेशन-मेंटिनेंस अब पर्यटन निगम नहीं करेगा

by Carbonmedia
()

राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने घाटे में चल रहे 14 होटल प्राइवेट हाथों में देने के निर्देश जारी किए है। ऑपरेशन और मेंटिनेंस के लिए सरकारी होटल अब प्राइवेट हाथों में दिए जाएंगे। प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म ने पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक (MD) को तीन महीने के भीतर यह काम करने के निर्देश दिए हैं। प्रिंसिपल सेक्रेटरी के इन आदेशों से निगम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। लंबे समय से इन होटलों को प्राइवेट हाथों में देने की चर्चाएं थी। आखिरकार सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इन सरकारी होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों का क्या होगा? इनकी सेवा शर्तें क्या रहेगी? इसे लेकर अभी कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। राज्य सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब पर्यटन निगम के रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। इस वजह से कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है। ये होटल प्राइवेट हाथों में दिए जाएगे राज्य सरकार ने होटल हिलटॉप स्वारघाट, होटल लेकव्यू बिलासपुर, होटल बघाल दाड़लाघाट, वेसाइड एमिनिटी भराड़ीघाट, होटल ममलेश्वर चिंदी, होटल एपल ब्लासम फागू, होटल शिवालिक परवाणू,होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर, होटल चांशल रोहड़ू, टूरिज्म इन राजगढ़, होटल सरवती कुल्लू, होटल ओल्ड रोज कॉमन कसौली, काश्मीर हाउस धर्मशाला और होटल उहल जोगेंद्रनगर की ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट प्राइवेट हाथों में देने का निर्णय लिया है। 28 जून को कैबिनेट ने लिया बंद करने का फैसला ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट के लिए जो होटल प्राइवेट हाथों में दिए जा रहे हैं, वह काफी समय से घाटे में चल रहे हैं। पर्यटन निगम के इन होटलों को घाटे से उबारने के लिए कई प्रयास भी किए। सरकार के ऑर्डर के मुताबिक करोड़ों रुपए से बने 14 सरकारी होटल प्राइवेट हाथों में दिए जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल की 28 जून की बैठक में इसे बंद करने का फैसला ले लिया गया था। निगम के इस निर्णय का करेंगे विरोध: कर्मचारी पर्यटन निगम कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि निगम के इस फैसला का विरोध किया जाएगा। अभी सरकार के आदेशों को स्टडी किया जा रहा है। इसके बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी। सरकारी संपत्ति को प्राइ‌वेट हाथों में देने का कर्मचारी हर स्तर पर विरोध करेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment