हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। आज भी छह जिले ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले कल भी कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश की चेतावनी दी है। 22 व 23 अगस्त के लिए ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगस्त माह में सामान्य से 34 प्रतिशत अधिक और पूरे मानसून सीजन में 17 प्रतिशत ज्यादा बादल बरस चुके है। अगस्त महीने में कुल्लू में नॉर्मल की तुलना में डबल से ज्यादा बारिश हो सकती है। यहां पर एक से 19 अगस्त के बीच 128.2 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 273.5 मिलीमीटर यानी नॉर्मल से 113 प्रतिशत अधिक बरस चुके हैं। शिमला में नॉर्मल से 99 प्रतिशत अधिक बारिश शिमला जिला में सामान्य से 99 प्रतिशत अधिक, सोलन में 95 प्रतिशत, किन्नौर में 63 प्रतिशत, ऊना में 67, बिलासपुर 60, हमीरपुर 33, कांगड़ा 11, किन्नौर 63, मंडी 52 और सिरमौर जिला में अगस्त में सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बादल बरसे हैं। 2211 करोड़ की संपत्ति नष्ट प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 2211 करोड़ रुपए की प्राइवेट व सरकारी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। प्रदेश में 621 घर पूरी तरह जमींदोज, 2058 घरों को आंशिक नुकसान, 376 दुकानें और 2416 गौशालाएं बारिश से टूट चुकी है।
हिमाचल में 5 दिन बारिश से राहत नहीं:आज 6 जिलों में अलर्ट, अगस्त में कुल्लू में नॉर्मल से 113% ज्यादा बरसे बादल
1