हिमाचल में 5 HAS अधिकारी ट्रांसफर:अपराजिता चंदेल को एसी टू डीसी चंबा लगाया, 7 ब्लाक डवलपमेंट ऑफिसर को HAS प्रमोट किया

by Carbonmedia
()

हिमाचल सरकार ने शनिवार को 5 HAS अधिकारी ट्रांसफर किए। 6 BDO को प्रमोट करके HAS बनाया गया। सरकार ने AC टू DC चंबा पृथी पाल सिंह को एमडी बेकवर्ड क्लास एंड फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन कांगड़ा लगाया है। इसी के साथ विनय धीमान अतिरिक्त कार्यभार से पदमुक्त हो जाएंगे। एसडीएम सलूनी के लिए अंडर ट्रांसफर चल रही अपराजिता चंदेल को एसी टू डीसी चंबा, एसी टू डीसी कांगड़ा सुभाष गौतम को ओएसडी सैनिक वेलफेयर हमीरपुर लगाया है। उनकी ज्वाइनिंग के साथ दीप्ति मल्होत्रा अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएगी। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे बछितर सिंह को एसडीएम चच्योट गोहर लगाया है। सरकार ने एसडीएम बंजार पंकज शर्मा के तबादला आदेश रद्द किए है। इनकी कफोटा सिरमौर के लिए ट्रांसफर की गई थी। सरकार ने असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ बंगाणा ऊना हिमानी असिस्टेंट कमिश्नर कम BDO छोहारा शिमला लगाया है। इन BDO को HAS प्रमोट किया गया राज्य सरकार ने रात BDO ऑफिसर को HAS प्रमोट किया है। इनमें कल्यानी गुप्ता, जगदीप सिंह, अभिषेक मित्तल, कीर्ती चंदेल, जयबंती देवी, चंद्रवीर सिंह और ओम प्रकाश शामिल है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment