हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कालेज कांगड़ा में फर्जी दस्तावेजों से एमबीबीएस में दाखिले का मामला सामने आया है। कालेज प्रशासन ने दस्तावेजों के सत्यापन के बाद यह मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। हमीरपुर जिले के धनेटा के कुलदीप सिंह की बेटी की राशि पर काउंसलिंग के दौरान फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप लगे हैं। कालेज के प्रिंसिपल डॉ.मिलाप शर्मा के अनुसार, मंगलवार को चल रही भर्ती प्रक्रिया में स्क्रूटनी कमेटी को छात्रा के दस्तावेजों में गड़बड़ी का शक हुआ। जांच में पता चला कि जिस मेरिट नंबर 108 पर राशि एडमिशन का दावा कर रही थी, वह सीट मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा पहले ही अश्लेष साहनी को आवंटित की जा चुकी थी। इससे कालेज प्रशासन को शक हो गया। इसके बाद स्क्रुटनी कमेटी के नोडल ऑफिसर डॉ. राजेश गोयल और डॉ.प्रवीण कुमार ने सभी प्रमाण पत्रों की जांच की। दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद मामले की सूचना कालेज प्रिंसिपल को दी गई। प्रिंसिपल ने इस मामले में एसएसपी धर्मशाला, डीएसपी कांगड़ा और पुलिस चौकी टांडा में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि शिकायत देर रात मिली है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिमाचल में MBBS में एडमिशन को फर्जी दस्तावेज:टांडा मेडिकल कालेज में स्क्रूटनी कमेटी ने पकड़ा मामला; हमीरपुर की छात्रा पर कसेगा शिकंजा
1