हिमाचल में NHAI अधिकारियों से मारपीट, मंत्री पर आरोप, जयराम ठाकुर ने की बर्खास्तगी की मांग

by Carbonmedia
()

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की प्रदेश के एक मंत्री प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में मारपीट अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है. दो एनएचएआई के अधिकरियों को पुलिस प्रशासन और मंत्री की उपस्थिति में बुलाया गया. मीडिया के लोगों को धमकी देकर उनसे उनके कैमरे बंद करवाए गए और इसके बाद कमरे में बंदकर उनसे मारपीट की गई.
आगे उन्होंने कहा कि मंत्री के समर्थकों द्वारा उन्हें कमरे के बाहर भी उन्हें मारा पीटा गया. उनके ऊपर गमले फेंके गए. मार पीट में दोनों अधिकारी लहूलुहान हो गए.  उन दोनों अधिकारियों ने मीडिया के सहयोग से किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई. अब वे आईजीएमसी में एडमिट है. उनका उपचार चल रहा है. 
‘नहीं पहुंचाया गया अस्पताल’बीजेपी नेता ने कहा कि मीडिया के लोगों द्वारा बीच बचाव किए जाने की वजह से उनकी जान बची. सबसे शर्मनाक बात यह है कि मौके पर एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी के बाद भी उनके बीच बचाव करना तो दूर उन्हें प्रशासन और पुलिस द्वारा अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया. एनएचएआई के अधिकारियों पर यह हमला अत्यंत घटिया और कानून व्यवस्था का पतन का उदाहरण है. 
‘किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अराजकता’जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. प्रदेश में इस तरीके की अराजकता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 
‘मीडिया के लोगों को खबर न चलने की धमकी दी जा रही है’जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस समय उन दोनों अधिकारियों के मारपीट की गई उस समय वहां पर एसडीएम भी मौजूद थे और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे. उसके बाद भी किसी ने उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं की. इतना ही नहीं मारपीट के बाद किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. प्रशासन मंत्री सब मिलकर मामला दबाने में लगे हैं. मीडिया के लोगों को खबर न चलने की धमकी दी जा रही है. खबर चलाने पर अंजाम करने की धमकी दी जा रही है. पीड़ितों पर भी तमाम तरीके के दबाव बनाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है.
यहां गौर रहे भट्टाकुफर में गिरे भवन का दोषी NHAI को माना जा रहा है. पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध भी वहां गए थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौजूदगी में NHAI के अधिकारियों की पिटाई की गई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment