हिमाचल: सीएम सुक्खू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, बाढ़ राहत के लिए केंद्र से मांगी मदद

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं. उनका हिमाचल में आई आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है. ताकि हिमाचल को विशेष राहत पैकेज मिल सके. इसी कड़ी में सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार (14 जुलाई) को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री को हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति से अवगत करवाया और प्रदेश की ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में भारी बारिश के कारण प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर प्रदेश में हालिया आपदा से हुए व्यापक नुक़सान की जानकारी साझा की और राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया।प्रदेश के समग्र विकास एवं वित्तीय मामलों को… pic.twitter.com/YgsywnuaUb
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 14, 2025

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार भी थे उपस्थित
उन्होंने वित्त मंत्रालय में प्रदेश के लंबित विभिन्न मामलों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे.
नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली गए हैं सीएम
हिमाचल प्रदेश में मानसून से मौत का आंकड़ा 100 को पार कर चुका है.अब तक 105 मौतें हो चुकी हैं.184 घायल हैं जबकि 35 लापता हैं.786 करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ है. 192 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं, 65 ट्रांसफार्मर ठप हैं, 745 पेयजल योजनाएं सैलाब की भेंट चढ़ गई है जबकि 22455 पशु पक्षी बह गए हैं. राज्य में लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सीएम दिल्ली गए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment