हिमाचल: 13 अगस्त से 15 अगस्त तक BJP चलाएगी तिरंगा अभियान, कांग्रेस पर साधा निशाना

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी की 17 जिला कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही बीजेपी की प्रदेश टोली की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और जनसंघ से लेकर बीजेपी का आज तक का सफर उज्जवल रहा है, सामान्य समाज से कार्यकर्ता निर्माण करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने आप को नवीनता के साथ निर्मित किया है.
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जो एक समय संसद में 500 सांसदों के साथ होती थी आज बड़ी कम संख्या के साथ सिमट कर रह गई है, जहां की बीजेपी दो सांसदों से आज देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 1947 से पूर्व कांग्रेस का गठन आजादी के लिए हुआ था और उसके उपरांत कांग्रेस का गठन सत्ता संभालने के लिए मान्य नहीं था, पर महात्मा गांधी ने जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनकर कांग्रेस पार्टी का स्वरूप ही बदल दिया.

आज शिमला में भाजपा संगठन द्वारा आगामी दिनों में संचालित होने वाले कार्यक्रमों के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए। pic.twitter.com/05e0WnCbyK
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) August 4, 2025

‘प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा चलाएंगे अभियान’
बिंदल ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए पूछा कि अगर उनको भारत के तिरंगे से कुछ तकलीफ या परेशानी है तो वह बताएं ? पर बीजेपी के लिए देश का तिरंगा आन, बान और शान है. हम पूरे प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाएंगे और वीर योद्धाओं का स्मरण भी करेंगे. बीजेपी 171 मंडलों में 15 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्राओं का आयोजन भी करेगी. बिंदल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा 1 साल से हिमाचल कांग्रेस का पूरा संगठन भंग है ना बूथ पर , ना प्रदेश में कांग्रेस का एक भी नेता है पर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है और नई टीम के साथ नई ऊर्जा लेते हुए काम में लग जाता है.
17 जिलों में कुल कार्यसमिति सदस्य है 874
बिंदल ने संगठन की जानकारी देते हुए कहा की जिला कार्यसमिति के गठन में हमारे 17 जिलों में कुल कार्यसमिति सदस्य 874 है, जिसमें से महिलाएं 358 और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी 258 है. अगर हम मंडलों की बात करें तो पहले हम 74 थे अब हम 171 है कुल मंडल कार्यसमिति सदस्य 7587 जिसमें से महिलाएं 2569 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति ,ओबीसी 3532 है. बीजेपी 8007 बूथों में से 7870 बूथों पर 11 सदस्य समिति गठित कर चुकी है. बीजेपी के बूथ स्तर पर कल कार्यकर्ता 89646 है. बिंदल ने कहा कि बीजेपी का संगठन अभेद्य है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है, जिसमें बीजेपी का यह तरुण संगठन विजय की ओर बढ़ रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment