हिसार जिले के उकलाना में समाज व देश के भविष्य के निमार्ण में सबसे बड़ा योगदान टीचर समाज का है, वे अपनी सोच व व्यवहार के बलबूते पर बच्चों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव ला सकते है। ये बातें हिसार मंडल के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन निपुण के तहत चल प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्राथमिक टीचरों के साथ संवाद करते हुए कही। अंधविश्वास व गलत परम्पराओं का विरोध उन्होंने टीचरों से आहवान किया कि वे शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ अपने व्यवहार व सोच के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण प्रेम, माता पिता की इज्जत, गरीब व असहाय लोगों का सहयोग, महिलाओं व बुजुर्गों के प्रति सम्मान, अंधविश्वास व गलत परम्पराओं का विरोध, अपनी मेहनत पर विश्वास, कर्तव्य व अधिकारों का प्रयोग आदि की भावनाओं का विकास करें। वास्तविक जानकारी टीचर समाज को उन्होंने कहा कि समाज यह मानता है कि सही व गलत की वास्तविक जानकारी टीचर समाज को है, इसलिए जैसा टीचर का व्यवहार व सोच होती है, उसी के अनुरूप छात्र व समाज व्यवहार करता है। इससे पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकार दलबीर सिंह ने मंडलायुक्त का प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया व खण्ड उकलाना की शैक्षणिक व उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस दूसरे दौर के शिविर में उकलाना खण्ड के 38 टीचरों के साथ-साथ अन्य जिलों के 35 टीचर भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शैक्षणिक उपकरण की दी जानकारी पहले दौर में खण्ड उकलाना के 110 टीचर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। प्रशिक्षण में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार पाठ्य पुस्तकों व शैक्षणिक उपकरण की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर अभियान की शुरूवात आयुक्त द्वारा की गई। इस अवसर प्रिंसिपल डॉ. अर्जुन देव, मिशन निपुण जिला प्रभारी मनोज गर्ग, खण्ड प्रभारी सत्यवान वर्मा, प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा, मास्टर ट्रेनर उपेंद्र सिंह, मंजू रानी, पूनम रानी, सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. दीप सिख, प्रवीन नैन, रेखा रानी, पूजा रानी, रेनू रानी, रंजू बाला मौजूद रहे
हिसार कमिश्नर ने प्रशिक्षण शिविर में टीचरों से की चर्चा:पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्वागत, उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत
8