हरियाणा के हिसार में मानसून सीजन में अधिकारियों की लापरवाही का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बालसमंद ब्रांच में मरे हुए मुर्गे लगातार बहकर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महात्मा गांधी अस्पताल के पास बने पब्लिक हेल्थ के डिस्पोजल से कर्मचारियों की लापरवाही से पानी रातभर से खुले में बह रहा है इससे सेक्टरों के घरों में पानी भर गया है। जब इस बारे में लोगों ने अफसरों को फोन मिलाकर शिकायत देनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाए। बालसमंद नहर में सुबह से ही मरे हुए मूर्गे बह कर आ रहे हैं। पोल्ट्री फॉर्म में मरी हुई मुर्गियों को दफनाने के बजाय किसी ने नहर में फेंक दिया है। इससे पूरा पानी दूषित हो गया है। यही पानी लोगों के पीने के लिए सप्लाई होता है। लोगों ने बाकायदा नहर में बह से रहे मुर्गों के वीडियो तक बना लिए हैं। वहीं सेक्टरों में बह रहे गंदे पानी की बदबू से बुरा हाल हो गया है। लोग इसकी शिकायत करने विभाग में भी गए मगर अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है। विभाग की लापरवाही के दो फोटो…
हिसार की बालसमंद नहर में बह रहे मुर्गे:इसी से शहर में पेयजल सप्लाई, खुले में छोड़ा डिस्पोजल का पानी सेक्टर में घुसा
3