हिसार जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय उगालन में मंगलवार को छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम इंस्पेक्टर मंदीप चहल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार ने की। इंस्पेक्टर मंदीप चहल ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में छात्राओं को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड और सोशल मीडिया अकाउंट्स को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। साइबर ठगी के मामलों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। नशे से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान दें- संदीप हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने नशा मुक्ति और यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही यातायात नियमों का पालन करके न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचाई जा सकती है। महिला पुलिसकर्मी शिक्षा व रविन्द्र कौर ने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप की जानकारी दी। उन्होंने विस्तार से बताया कि किस प्रकार यह ऐप महिलाओं की सुरक्षा में सहायक है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। ट्रैफिक इंचार्ज रूप सिंह ने छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना बेहद जरूरी है। नशा मुक्ति अभियान संयोजक हेमन्त कुमार पुनिया ने छात्राओं को समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में उनकी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने परिवार और समाज को जागरूक करने में अहम योगदान दे सकती हैं। कार्यक्रम में कॉलेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा और छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। अंत में प्राचार्य अरूण कुमार ने पुलिस विभाग और अन्य वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और समाज को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे।
हिसार के कन्या कॉलेज में छात्राओं को मिली विशेष ट्रेनिंग:साइबर क्राइम और यातायात नियमों की दी जानकारी, इंस्पेक्टर बोले-नशे से दूर रहें
10