हिसार जिले के नारनौंद में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खो-खो मुकाबले मंगलवार को संपन्न हुए। ये मुकाबले पहले उमरा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में होने थे, लेकिन बारिश के कारण प्रतियोगिता स्थल बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुराणा की जिला खेल नर्सरी में आयोजित किए गए। गुराणा की टीम ने पाया प्रथम स्थान प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर-14 वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुराणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय स्कूल घिराय की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर-17 वर्ग में भी गुराणा स्कूल की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। डीपीएस डेटा की टीम दूसरे स्थान पर रही। ग्राम पंचायत का रहा भरपूर सहयोग अंडर-19 वर्ग में विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुराणा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काली देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्कूल स्टाफ और ग्राम पंचायत का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य जिले सिंह, ग्राम सरपंच रामअवतार शर्मा, पंच बलजीत, बलजीत उर्फ गूंगा पहलवान उपस्थित थे। विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया इसके अलावा डीपी अनिता बेनीवाल, बबली डीपी, सत्यवान डीपी, कोच रणबीर, रमेश, सोनू, सुरेंद्र, कुलबीर, प्रदीप फौजी और राकेश डीपी भी मौजूद रहे। समारोह में विजयी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और भविष्य में बेहतर तैयारी के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ।
हिसार के गुराणा स्कूल में रोमांचक मुकाबले:बारिश में बदला खो-खो प्रतियोगिता का स्थान, तीनों वर्गों में विजेताओं का ऐलान
1