हिसार जिले में नारनौंद के गांव पेटवाड़ से पंचायत का एक झोटा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हैरानी का माहौल है। गांव पेटवाड़ के सुरेन्द्र ने नारनौंद थाना पहुंचकर इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। नारनौंद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर झोटे की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आसपास में की तलाश शिकायतकर्ता सुरेन्द्र के अनुसार यह पंचायती झोटा 12 जुलाई की शाम के बाद से अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में भी तलाश की, लेकिन झोटा नहीं मिला। जिसके बाद सुरेन्द्र ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी की आशंका जताते हुए नारनौंद थाने में शिकायत दी। केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस सुरेन्द्र का कहना है कि झोटा पंचायत की संपत्ति था, इसलिए मामला पूरे गांव से जुड़ा हुआ है। नारनौंद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गुगन को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही झोटे की तलाश शुरू कर दी जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही गांव से इस प्रकार पंचायती झोटे के चोरी होने को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस से झोटे को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है।
हिसार के पेटवाड़ में पंचायती झोटा लापता:ग्रामीणों में रोष, तलाश पर नहीं लगा सुराग, जांच में जुटी पुलिस
1