हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना में 35 वर्षीय किसान जयपाल की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे ने न केवल जयपाल के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। खेतों में सिंचाई करने गया था जिला पार्षद कर्म केश कुंडू ने बताया कि जयपाल गांव फरीदपुर का रहने वाला था और खेती-बाड़ी ही उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन थी। जयपाल विवाहित थे और उनके एक बेटा और एक बेटी है। बुधवार की सुबह वह अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए गए थे। खेत में ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन लिया था। ट्यूबवेल चालू करने के लिए बिजली स्टार्टर का बटन दबाया। स्टार्टर में बिजली का करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में जयपाल आ गया। मदद के लिए दौड़े अन्य किसान करंट का झटका इतना जोरदार था कि जयपाल वहीं जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब उन्हें गिरा हुआ देखा, तो तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने जयपाल को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बिजली के करंट के कारण उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रशासन से मुआवजे की मांग कर्म केश कुंडू ने बताया कि जयपाल का परिवार पूरी तरह से खेती पर निर्भर था और वह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत ने परिवार को गहरे आर्थिक और भावनात्मक संकट में डाल दिया है। जयपाल की पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों के सामने अब आजीविका का गहरा संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाए। मृतक किसान जयपाल के शव को हिसार के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिसार के फरीदपुर में करंट लगने से किसान की मौत:खेत में ट्यूबवेल स्टार्टर दबाते समय हादसा, 2 बच्चों का पिता
6