हिसार जिले में नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी में मुर्रा पशु अनुसंधान केंद्र का निर्माण कार्य पिछले तीन साल से रुका हुआ है। विधायक जस्सी पेटवाड़ ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. विनोद वर्मा और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रोहतास दहिया के साथ स्थल का दौरा किया। 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका यह प्रोजेक्ट 2018 में मंजूर हुआ था। अब तक इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य के लिए 30 से 35 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। विधायक पेटवाड़ ने कहा कि वे विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे। वे मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि सेंटर का काम क्यों रोका गया है। नारनौंद क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट विधायक ने बताया कि यह नारनौंद क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इससे नारनौंद के साथ-साथ आसपास के जिलों के किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने सरकार से तुरंत बजट जारी करने की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग इस दौरान विधायक ने टीचर की मौत के विषय पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवाओं में घटना को लेकर रोष है। उन्होंने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना था कि जब एक विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। अधिकारियों की मौजूदगी इस मौके पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. विनोद वर्मा और एसडीओ पीडब्ल्यूडी रोहतास दहिया भी मौजूद रहे। डॉ. वर्मा ने कहा कि सरकार से बातचीत कर इस सेंटर का काम जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर का पहला फेज पूरा हो चुका है और दूसरे फेज का काम भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
हिसार के मुर्रा रिसर्च सेंटर पहुंचे विधायक पेटवाड़:2020 से रूका पड़ा निर्माण कार्य, 35 करोड़ की और जरूरत
1