हिसार जिले के बरवाला उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजली गांव के किसान इन दिनों खेतों के ऊपर से गुजर रही खतरनाक बिजली लाइनों से परेशान हैं। किसान अजय बूरा ने बताया कि उनके खेतों के ऊपर से एपी लाइन की तारें बहुत नीचे लटकी हुई हैं। जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। जानमाल को भारी नुकसान किसान ने बताया कि जब वह खेत में ट्रैक्टर लेकर कार्य करते हैं, तो कई बार ट्रैक्टर की छतरी उन तारों को छू जाती है, जिससे बड़ी अनहोनी की आशंका रहती है। ऐसे में जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है। अजय ने बताया कि बिजली निगम ने यह लाइन खेतों के अंदर से खंभे लगाकर निकाली है, जबकि इसे खेत की मेड़ या किनारे से निकाला जाना चाहिए था। जुगाड़ से बचा रहे हादसे अजय बूरा ने बताया कि फिलहाल वे खुद ही अस्थायी इंतजाम के तौर पर लकड़ी की बलियों के सहारे तारों को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लाइन से ट्रैक्टर या अन्य कृषि उपकरण न टकराएं। लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं है और खतरा लगातार बना हुआ है। किसान की प्रशासन से अपील किसान ने बिजली निगम व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते तारों को ऊंचा नहीं किया गया या लाइन को खेत के किनारे शिफ्ट नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खेतों में काम करना उनकी रोजी-रोटी ग्रामीणों ने भी मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि खेतों में काम करना उनकी रोजी-रोटी है और ऐसी जानलेवा व्यवस्था से उनका जीवन संकट में पड़ रहा है।
हिसार के राजली में खेतों के ऊपर लटकी बिजली लाइन:किसान जुगाड़ से बचा रहे जान, बोले-ट्रैक्टर से छू जाती हैं तारें
1
previous post