हिसार के हांसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राहुल बुद्धिराजा ने शुक्रवार को विभिन्न निजी अस्पतालों की जांच की। इस दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं। निरीक्षण में हांसी क्षेत्र के छह निजी अस्पतालों को शामिल किया गया था। सीएमओ के साथ नागरिक अस्पताल के डॉ. परमजीत यादव भी मौजूद थे। जांच में पाया गया कि कुछ अस्पतालों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। कई जगहों पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी स्टोर में रखी मिलीं। सीएमओ डॉ. राहुल बुद्धिराजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की यह रूटीन जांच है, जिसमें कई जगह गंभीर लापरवाहियां पाई गई हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साफ-सफाई की स्थिति से नाराज
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ साफ-सफाई की स्थिति से नाराज दिखे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई और कहा कि मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण टीम ने सभी निजी अस्पतालों को पीसीपीएनडीटी एक्ट का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। साथ ही किसी भी सूरत में अवैध गर्भपात न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता की जिम्मेदारी निजी और सरकारी दोनों तंत्रों की होती है। इस प्रकार की छापेमारी से भविष्य में अस्पतालों की कार्यप्रणाली में सुधार होने की उम्मीद है। साथ ही इससे अस्पतालों की जवाबदेही भी तय होगी।
हिसार के हांसी में निजी अस्पतालों की जांच:बिना रिन्यू लाइसेंस और एक्सपायरी दवाइयां मिलीं, SMO ने गंदगी पर फटकार लगाई
2