हरियाणा के हिसार में नगर निगम की तहबाजारी टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। तहबाजारी इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को टीम ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत सेक्टर 14 गेट नंबर 1 से की इसके साथ ही 2 नंबर गेट के रोड से अतिक्रमण हटाने की। इसके बाद टीम ने रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाया। इसके बाद टीम ने राजगढ़ रोड पर बाईपास रोड तक अतिक्रमण हटाया। इसके बाद आजाद नगर व बाईपास रोड से तोशाम चुंगी नाके तक अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही सेक्टर 16-17 रोड से भी अतिक्रमण हटाया। इसके पश्चात टीम ने आईटीआई चौक से जिंदल चौक तक अतिक्रमण हटाया। साथ ही न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन से भी अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद टीम ने जिंदल चौक से डाबड़ा चौक तक अतिक्रमण हटाया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल पुल तक रोड पर अतिक्रमण नहीं था। इस दौरान तहबाजारी टीम के साथ जेई राजकुमार मौजूद रहे। मेयर के आदेश पर चलाया जा रहा अभियान नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली के आदेश पर पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ चलाया जा रहा है। सबसे पहले यह अभियान दिल्ली रोड पर चलाया गया था मगर अब पूरे शहर में घूमकर तहबाजारी टीम रेहड़ियों को सड़कों से हटा रही हैं। इसके अलावा सड़क किनारे बैठकर फल बेचने वालों को भी हटाया जा रहा है।
हिसार नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया:मेयर के आदेश पर तहबाजारी टीम ने सेक्टर-14 के गेट नंबर 1 व 2 से रेहड़ियां हटवाई
1