हिसार नगर निगम में निगम आयुक्त नीरज ने अधिकारियों के साथ सफाई और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले निगम आयुक्त गांव ढंढूर के पास डंपिंग साइट पर पहुंचे। जहां पर 3 एजेंसियां कार्य कर रही हैं। एक एजेंसी वार्ड 1 से 10 तक और दूसरी एजेंसी वार्ड 11 से 20 और तीसरी एजेंसी सॉलिड वेस्ट के प्रोसेसिंग का कार्य कर रही है। निगम आयुक्त ने करणी कॉरपोरेशन और जीसीसी एजेंसी को जल्द से जल्द कचरे के प्रोसेसिंग के आदेश दिए। वहीं दोनों एजेंसी को प्रोसेसिंग मटेरियल एक सप्ताह के अंदर-अंदर उठाने को कहा है। लीगेसी वेस्ट वेस्ट का कार्य कर रही डिंग मैनपावर एजेंसी को भी प्रोसेसिंग मटेरियल एक सप्ताह के अंदर अंदर उठान करने के आदेश दिए । इस अवसर पर जयवीर डूडी कार्यकारी अभियंता, अमित कौशिक कार्यकारी अभियंता, अमित बेरवाल सहायक अभियंता, राकेश, अंकुर, राधेश्याम, अजय, सुमित कनिष्ठ अभियंता, जसवीर तकनीकी विशेषज्ञ, नरेंद्र सुपरवाइजर व संबंधित एजेंसी मौजूद थी। सातरोड एमआरएफ सेंटर भी पहुंचे
इसके बाद निगम आयुक्त नीरज ने सातरोड के पास बने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे मॉडर्न एमआरएफ सेंटर बनाने के आदेश दिए। इसके लिए ग्रीनरी करना दीवारों को ऊंची करना के साथ-साथ अन्य कार्य जल्द से जल्द करवाएं जाएंगे। इसी के साथ लगती रोड बनाने के आदेश दिए। निगम आयुक्त ने स्वर्ण जयंती पार्क का भी निरीक्षण किया। हिसार में 50 बस क्यू शेल्टर की रिपेयर होगी नगर निगम द्वारा हिसार में लगभग 50 बस क्यू शेल्टर लगाए गए हैं, जिनके रिपेयरिंग के कार्य चल रहा है। निगम आयुक्त ने कार्य में तेजी लाने और उन्हें जल्द ठीक करने के आदेश दिए। इसके बाद निगम आयुक्त नीरज ने शौचालयों का निरीक्षण कर कहा कि शौचालय बहुत अच्छे हैं उनपर जो सुझाव के लिए क्यू आर कोड लगा हुआ है। उस पर आम आदमी अपने सुझाव सांझा करें। इसके बाद निगम आयुक्त ने रोड स्वीपिंग मशीन का भी निरीक्षण किया और उसको हर दिन निर्धारित रूट के अनुसार चलाने बारे आदेश दिए ।
हिसार निगम कमिश्नर ढंढूर डंपिंग साइट पहुंचे:एजेंसी को प्रोसेसिंग मटेरियल को एक सप्ताह के अंदर उठाने के आदेश दिए
2