हिसार जिले की हांसी पुलिस जिले में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत बुधवार को स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। नारनौंद और बास थानों तथा पुलिस चौकियों में सफाई अभियान चलाया गया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अभियान में पुलिस कर्मचारियों के साथ नारनौंद नगर पालिका के पार्षदों ने भी भाग लिया। दीवारों और परिसर को धोकर चमकाया कार्यक्रम के दौरान नारनौंद थाना सहित अन्य थानों में साफ-सफाई कर कचरा हटाया गया। दीवारों और परिसर को धोकर चमकाया गया। प्लास्टिक और गंदगी हटाकर यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन का अहम हिस्सा होनी चाहिए। प्रत्येक थाने में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रबंधकों और कर्मचारियों को सौंपी। स्वच्छ भारत हर नागरिक की जिम्मेदारी हांसी एसपी अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत’ और ‘हरित भारत’ केवल सरकार का सपना नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। एसपी ने जोर दिया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता और हरियाली को अपने जीवन का हिस्सा बना ले, तो आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सकेगा। अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए निर्देश एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान को औपचारिकता न मानकर इसे स्थायी आदत में बदलें और आमजन को भी इसमें जोड़ें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण और हरियाली न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा भी लाती है। लोगों को जागरूक करने की ली शपथ इस अवसर पर पुलिस कर्मचारियों ने नियमित रूप से थानों की सफाई और पौधों की देखभाल करने तथा समाज में लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। नारनौंद थाना में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और पुलिस की इस पहल की सराहना की।
हिसार पुलिस ने थानों में चलाया स्वच्छता और हरियाली अभियान:नगरपालिका पार्षद रहे शामिल, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
3