हरियाणा पुलिस नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हिसार जिले के नारनौंद में पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर मिर्चपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धोलू सिंह ने गांव कोथ में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया। किशोर भी नशे की चपेट में चौकी प्रभारी धोलू राम ने कहा कि नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है। यह केवल पुलिस या सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। चिंताजनक स्थिति यह है कि 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। लोगों को सहयोग देने की अपील धोलू सिंह ने ग्रामीणों से नशे के शिकार लोगों को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग और सामाजिक समर्थन से नशे की लत छोड़ी जा सकती है। कई बार नशा करने वाले व्यक्ति में इतना आत्मबल नहीं होता कि वह खुद से नशा छोड़ सके। नशे से ग्रसित लोगों का चल रहा इलाज पुलिस नशे के शिकार लोगों की पहचान कर उनका इलाज करवाने का प्रयास कर रही है। चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नशे के शिकार व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दें। इससे समय रहते उनका उपचार किया जा सकेगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
हिसार पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान:ग्रामीणों को किया जागरूक, चौकी प्रभारी बोले- पूरे समाज की जिम्मेदारी
4