हिसार जिले के बास क्षेत्र के गांव उगालन में पुलिस ने दबिश देकर कच्ची शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 लीटर कच्ची शराब और 15 लीटर लाहन बरामद की है। इस दौरान आरोपी अमित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बास थाना पुलिस ने अमित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय और एसपीओ ओमप्रकाश के साथ गश्त पर थी। इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप को एक मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर रेड पुलिस को मुखबिर ने बताया कि गांव उगालन निवासी अमित अपने प्लॉट में अवैध रूप से कच्ची शराब निकाल रहा है। सूचना के आधार पर बास पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंची। जब पुलिस मोहल्ले में पहुंची तो वहां एक खाली प्लॉट में अमित बैठा मिला। उसके पास दो सफेद प्लास्टिक के पीपे (डिब्बा) रखे थे। पीपों (डिब्बा) की जांच करने पर एक में 8 लीटर कच्ची शराब और दूसरे में 15 लीटर लाहन मिली। सील करके कब्जे में ली शराब पुलिस ने कच्ची शराब और लाहन को मौके पर सील करके कब्जे में लिया। बास थाना में आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी बास मनदीप कुमार ने बताया कि गांव में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिसार पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब:प्लास्टिक के डिब्बों में भरी रखी थी, मौके से आरोपी गिरफ्तार
1