हिसार पुलिस ने रविवार को अवैध वसूली के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए स्टाफ नारनौंद ने भैणी अमीरपुर निवासी आशीष और दीपक को हिरासत में लिया है। मामले के अनुसार, आरोपियों ने नारनौंद के वार्ड नंबर 10 निवासी नसीब को 60 हजार रुपए ब्याज पर दिए थे। बाद में उन्होंने धमकी देकर पीड़ित से 90 हजार रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं, आरोपी लगातार दबाव बनाकर अतिरिक्त 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर भेजा
पीड़ित की शिकायत पर थाना नारनौंद में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सीआईए स्टाफ नारनौंद में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह पता लगाएगी कि इस प्रकरण में और लोग भी शामिल हैं या नहीं। साथ ही यह भी जांच होगी कि आरोपियों ने इस तरह की अन्य वारदात कहीं और तो अंजाम नहीं दी हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध और अवैध वसूली जैसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को धमकी या दबाव के जरिए रुपए मांगे जाने की शिकायत है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिसार में अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार:60 हजार के कर्ज पर 90 हजार वसूले, बाद में और कैश की डिमांड की
1